About me

           नमस्ते, मेरा नाम कुलदिप राजपूत है। में गुजरात का रहने वाला हु और एक शिक्षक के साथ ही एक ब्लॉगर बनने की राह पर हु। बचपन से ही मुझे इतिहास से जुड़े विषयो में गहन रूचि रही है और अपने फ्री समय में इतिहास को पढ़ना और उसे बारीकी से जांचना और तथ्यों को जानना मेरा पहला काम रहा है। इसी श्रेणी में मुझे ब्लॉगर के माध्यम से आपके समक्ष इतिहास को रूबरू कराने का मौका मिला है, जिसका मुझे आनंद है। 

           इतिहास एक गहन और रूचि से भरा विषय है, आप इसको जितना पढ़ेंगे उतना ही ये आपके ज्ञानं में वृद्धि करेगा और आपको देश दुनिया में हुई कुछ महत्त्व पूर्ण घटना औ से आपको रूबरू कराएगा। सुनो इतिहास नामक इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको इतिहास में घटित घटनाओ से रूबरू कराने का एक प्रयाश कर रह है। जिसमे हम आपके समक्ष इतिहास को बिना कोई तथ्यों में छेड़छाड़ के प्रस्तुत करेंगे। 

           इस ब्लॉग के आनेवाले अंको में हम भारतीय इतिहास के साथ ही कुछ विश्व इतिहास के रोचक किस्से कहानिया आपके समक्ष प्रस्तुत करेंगे। जिसमें हम आपको प्राचीन, मध्यकालीन और अर्वाचीन इतिहास से जुड़े विषयो को एक नए अंदाज में आपके समक्ष रखेंगे। 

           हमारे द्वारा दी गई जानकारी अगर सही तथ्यों से विपरीत हो या इसमें कोई भूल हो तो आप मेरा कांटेक्ट कर सकते है। साथ ही अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हो या आप इस विषय में कोई बात शेयर करना चाहते हो तो आप हमें हमारे निचे दिए गए मेल आईडी पर मेल कर सकते है। 

           contact:diamondforex123@gmail.com

           

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दुनियां के पांच सबसे बड़े विमान हादसे जिसमे हुई हजारो लोगो की मोत

2 मिलियन लोगो को मारने वाला तानाशाह - सालोथ सार उर्फ़ पोल पॉट

सऊदी अरब का अरबपति बिजनेसमैन, कैसे बना मोस्टवांटेड आतंकी ओसामा बिन लादेन