दुनियां के पांच सबसे बड़े विमान हादसे जिसमे हुई हजारो लोगो की मोत
आकाश में उड़ता थाई एयरवेज का एक विमान हाल ही में हुए अहमदाबाद विमान हादसे ने देश और दुनिया के लोगो का ध्यान इस और खींचा , इस गंभीर घटना ने विमान सेवा देने वाली कम्पनीओ और साथ ही विमान निर्माण करने वाली कंपनीओ पर भी सवाल खड़े किए, आज हम आपको ऐसे ही पांच बड़े विमान हादसों के बारे में बताएंगे। 5 ) मलेशिया एयरलाइंस विमान एमएच 17 - 2014 मलेशिया एयरलाइंस का यह विमान 17 जुलाई 2014 को एम्स्टर्डम से कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरता है, लेकिन उड़ान भरने के तीन घंटे के बाद ही विमान को पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्सक क्षेत्र के पास मार गिराया जाता है। दरसअल यह विमान को यूक्रेन के अंदर विद्रोह कर रहे प्रो रसियन विद्रोहियों ने जमीन से दागी हुई एक रुसी बक मिसाइल से मार गिराया था। इस विमान में कुल 298 लोग सवार थे, जिनमे 283 यात्री और 1...